भीषण ठंढ में भी शूट होगी सलमान भाई का - टाइगर जिंदा है
सलमान भाई अपने काम को लेकर पूरा सजग रहते है . ऐसे में अपने आने वाली फिल्म "टाइगर जिंदा है" की शूटिंग में व्यस्त है इस फिल्म में उनकी हेरोहींन कटरीना होगी . ये फिल्म " एक था टाइगर " का सीक्वल है .
इस फिल्म में अभिनेता परेश रावल और अली अब्बास जाफर भी काम कर रहे है .
फिल्म की शूटिंग अगले हप्ते आस्ट्रलिया में शुरू होगी . इस फिल्म में परेश रावल ऐसी भूमिका में होंगे जो उन्होंने ने पहले कभी नहीं किया है .
यह फिल्म यशराज के बैनर तले बनेगी अब देखना यह है की परेश रावल का नया अवतार क्या होगा क्योकि उनका किसी किरदार में ढलने का अंदाज निराला है .
इस फिल्म के एहम भूमिका में सलमान खान और कटरीना है फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से शुरू होगी जिसमे की फिल्म के एक गाने की एक सीन शूट की जाएगी .
आस्ट्रलिया के टॉयरोल में तापमान 15डिग्री से भी कम है . ऐसे में वहां के ठंढ में भी शूटिंग करना काफी चतावनी जनक है |