56 साल फ़िल्म इंडस्ट्री में गुज़ारने के बाद जैकी चैन को मिला आस्कर
जी हाँ जैकी चैन जिनके बारे में आपने खूब सुना होगा | चीन के इस मशहूर अभिनेता को 56 साल फ़िल्म इंडस्ट्री में गुज़ारने के बाद आस्कर मिला | उन्होने अपने 56 साल के करियर में 200 से ज्यादा मूवी में काम किये हैं |
जैकी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत "ब्रुश ली " मूवी से किया था | इस एक्टर के फिल्मो का जादू हर जगह छाया | जैकी चैन अपने मूवी का स्टंट खुद ही किया करते थे |
जैकी चैन के साथ इस अवार्ड से ब्रिटिश फिल्म एडिटर - ऐने वी कोट्स कास्टिंग डायरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्युमेंट्री मूवी निर्माता फ्रेडरिक वाइजमेन को भी नवाजा गया .
इसके लिए जैकी अपने सभी फेंस को धन्यवाद देते हैं .